मधेपुरा जिले के भर्राही स्थित ससुराल से लौटते वक्त
पूर्णियां के मिट्ठू राज को यदि ये बात पता होती कि मौत उसके पीछे चल चुकी है तो
शायद वह आज ससुराल से चलता ही नहीं. पर कहते हैं न, कि मौत किसी को बताकर नहीं
आती.
मिट्ठू
(35 वर्ष) जैसे ही अपनी मोटरसायकिल से मुरलीगंज थानाक्षेत्र के नवटोल के पास
पहुंचा कि एक दूसरे मोटरसायकिल के आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर कि
भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मिट्ठू की मौत कुछ ही मिनट में
घटनास्थल पर ही हो गई.
दूसरे
मोटरसायकिल सवार की भी स्थिति नाजुक बनी हुई है और वह भी सदर अस्पताल में जिंदगी
और मौत के बीच जूझ रहा है. सूचना मिलते ही मिट्ठू के परिजन अस्पताल पहुँच गए थे,
जबकि एक घायल की पहचान अबतक नहीं हो पाई है.
होली खेलकर ससुराल से जा रहा था घर: बाइक दुर्घटना में हो गई मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 17, 2014
Rating:

No comments: