डॉ. मनीष मंडल चुने गए इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन (ICS) के एशिया पेसिफिक के गवर्नर

आईजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक मधेपुरा के लाल डॉक्टर मनीष मंडल को इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन (ICS) का एशिया पेसिफिक का गवर्नर चुना गया है. 

मिली जानकारी के अनुसार यह चुनाव सिंगापुर में हुआ. चुनाव अधिकारी आईसीएस डॉ मैक्स डाउनहैम बताया कि 5 दिसंबर को सिंगापुर में आईसीएस के 44 में वार्षिक कांग्रेस में दुनिया भर के गवर्नर के छह पद और एक-एक पद अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सचिव के लिए चुनाव हुआ था. परिणाम बुधवार को घोषित हुआ. बताया कि आईसीएस के एशिया पेसिफिक क्षेत्र के गवर्नर के पद के लिए पांच उम्मीदवार थे, जिसमें 71 ने मतदान किया. डॉक्टर मनीष मंडल को 51 मत मिले.  

मधेपुरा में सामाजिक एवं राजनीति एवं चिकित्सासे जुड़े हुए लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामना दी और कहा कि डॉक्टर मनीष मंडल ने मधेपुरा एवं बिहार का नाम रोशन किया है. बधाई देने वालों में विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, विधान परिषद सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद डॉ रेणू कुशवाहा, पूर्व मंत्री रविंद्र चरण यादव, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केशर सिंह, डॉ प्रो पूजा भारती, इंटक जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, भाजपा नेता अखिलेश कुमार सिंह उर्फ नुनु बाबू, प्राचार्य रविंद्र कुमार रमन, डॉ डी के सिन्हा डॉ इन्द्रभूषण कुमार, डॉ कुमार संत, डॉ एके मिश्रा, डॉ मिथलेश कुमार, डॉ बिबेक भारती, डॉ संदीप कुमार सोनू, डॉ संतोष कुमार, देवेश सिंह, अमिताभ सिंह, गुड्डू बाबू , रजनीश कुमार बबलू,  आदित्य नारायण यादव, अमलेश कुमार, अमृत कुमार सिंह, हेमंत कुमार, डॉ गोतम प्रकाश समेत समूचे इलाके के बड़ी संख्यां में उबके चाहने वाले शामिल हैं.

(वि. सं.)

डॉ. मनीष मंडल चुने गए इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन (ICS) के एशिया पेसिफिक के गवर्नर डॉ. मनीष मंडल चुने गए इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन (ICS) के एशिया पेसिफिक के गवर्नर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 18, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.