होली के कई रंग: कहीं महिलाओं में होली का उत्साह तो कहीं मटका फोड़ने का जोश

|नि० सं०|17 मार्च 2014|
मधेपुरा में छिटपुट दुर्घटनाओं के साथ होली शान्तिपूर्वक संपन्न हो गया. क्या बच्चे, क्या युवा और क्या बूढ़े, आज की होली का उमंग सबों में दिख रहा था. मधेपुरा में होली का जोश युवाओं में दो तरह से दिखा. जहाँ बहुत से युवाओं ने सिर्फ भांग लेकर या फिर बिना मांग के अनुशासन में रहकर होली मनाया, वहीँ कई युवाओं ने अपने आपको शराब में डुबो कर रखना मुनासिब समझा.
      चूंकि जिले में शराब की दुकानों को आज जिला प्रशासन के आदेश के तहत बंद रखा गया था इसलिए शराब के शौकीनों ने पहले से ही शराब खरीदकर होली मस्ती से मनाने का इंतजाम कर लिया था. पर दोपहर बाद तक नशा इतना चढ चुका था कि ऐसे युवा निढाल हो गए.
      उधर जिला मुख्यालय में कई जगह महिलाओं ने भी जम कर होली खेली. रंग में पूरी तरह भींग कर महिलाएं मानो हर तनाव को आज भूल जाना चाहती थी.
      देर सुबह जिला मुख्यालय में कई जगह मटका फोड़ का भी आयोजन किया गया था. गोविंदाओं की टोलियों में ऊँचे टंगे मटकों को फोड़ने की प्रतियोगिता लगी थी, जिसका लोगों ने खूब आनंद लिया.
      कुल मिलाकर जिले में होली का पर्व आपसी प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया.
      इस वीडियो में देखें मधेपुरा में कैसे फोड़ा गया मटका. यहाँ क्लिक करें.
होली के कई रंग: कहीं महिलाओं में होली का उत्साह तो कहीं मटका फोड़ने का जोश होली के कई रंग: कहीं महिलाओं में होली का उत्साह तो कहीं मटका फोड़ने का जोश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 17, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.