छात्रा से मारपीट, परीक्षा देने आई 11वीं की छात्रा गंभीर रूप से घायल

मुरलीगंज स्थित अंबिका कॉलेज में गुरुवार को 11वीं कक्षा की परीक्षा देने पहुंची एक छात्रा के साथ मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। घटना कॉलेज गेट के बाहर हुई, जिसमें छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा का प्राथमिक उपचार कराया गया है।

पीड़िता नगर पंचायत के गौशाला चौक वार्ड संख्या-02 की निवासी है। इस संबंध में पीड़िता की ओर से मुरलीगंज थाना में आवेदन दिया गया है। आवेदन में बताया गया है कि जयरामपुर स्कूल के सामने गोसाईं टोला निवासी एक युवक बीते करीब तीन महीनों से छात्रा को लगातार परेशान कर रहा था। वह जबरन बातचीत का दबाव बनाता था और मना करने पर धमकी देता था।

गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे छात्रा अंबिका कॉलेज परीक्षा देने पहुंची थी। इसी दौरान उक्त युवक अपने दो साथियों के साथ कॉलेज पहुंचा और छात्रा पर जबरन बात करने का दबाव बनाने लगा। छात्रा के इंकार करने पर कॉलेज गेट पर ही गाली-गलौज शुरू कर दी गई। विरोध करने पर युवक ने बांस से हमला कर दिया, जिससे छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी।

घटना के बाद कॉलेज छात्राओं की मदद से घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया। छात्रा के बाएं हाथ और बाएं पैर में गंभीर चोटें आई हैं। छात्रा की एक सहेली ने भी घटना की पुष्टि करते हुए आरोपियों द्वारा बेरहमी से मारपीट किए जाने की बात कही है।

मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं कॉलेज के प्राचार्य महेश्वरी प्रसाद महेश ने बताया कि घटना के दिन वे अवकाश पर थे, लेकिन कॉलेज गेट के बाहर छात्रा के साथ मारपीट की जानकारी उन्हें मिली है।

छात्रा से मारपीट, परीक्षा देने आई 11वीं की छात्रा गंभीर रूप से घायल छात्रा से मारपीट, परीक्षा देने आई 11वीं की छात्रा गंभीर रूप से घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 19, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.