वार्ड सदस्य ओम कुमार ने बताया कि सर्द रात होने के कारण गृहस्वामी नंदलाल यादव, श्यामसुंदर ठाकुर, बमबम ठाकुर और विजय शर्मा अपने-अपने घरों में सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
नंदलाल यादव की पत्नी वीणा देवी ने बताया कि पड़ोसी के घर में चोरी की सूचना मिलने पर जब वे वहां पहुंचीं, तभी चोरों ने उनके घर से 20 हजार रुपये नकद व करीब 50 हजार रुपये के जेवरात से भरा बक्सा चुरा लिया। उन्होंने बताया कि बहू का प्रसव होने वाला था, जिसके लिए खेत गिरवी रखकर रुपये का इंतजाम किया गया था।
अन्य पीड़ितों में श्यामसुंदर ठाकुर के घर से 10 हजार रुपये नकद व एक एम्प्लीफायर, बमबम ठाकुर के घर से 10 हजार रुपये नकद व 15 हजार रुपये के जेवरात तथा विजय शर्मा के घर से 10 हजार रुपये नकद व 30 हजार रुपये के जेवरात चोरी होने की जानकारी मिली है।
सूचना पर मुरलीगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पीड़ित गृहस्वामियों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 19, 2025
Rating:


No comments: