|मुरारी कुमार सिंह|19 जनवरी 2014|
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मधेपुरा इकाई की ओर
से बोड़ो उग्रवादी संगठन के द्वारा बिहार के पांच हिन्दी भाषी लोगों की हत्या के
विरोध में जिला मुख्यालय के सुभाष चौक पर असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगई का पुतला
फूंककर आक्रोश व्यक्त किया गया.
मौके पर
विद्यार्थी परिषद् के कोशी विभाग के संयोजक राहुल कुमार ने कहा कि बिहार के छपरा
के हिंदीभाषी लोगों की हत्या जिस प्रकार से असम में की गई है उससे लगता है कि इस
देश को बांटने की साजिश रची जा रही है.
पुतला
दहन के समय जिला संयोजक संतोष कुमार राज, प्रदेश कार्यकारी परिषद् सदस्य राम कुमार
एवं शियाशरण भारती भी ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया तथा मौके पर मनीष
कुमार, विनोद विश्वकर्मा, विकास विश्वकर्मा, चन्दन विश्वकर्मा, प्रभात रंजन उर्फ
छब्बू यादव समेत कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित थे.
असम में बिहारियों की हत्या पर मधेपुरा में मुख्यमंत्री तरुण गोगई का पुतला फूंका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 19, 2014
Rating:
No comments: