शहीद कैप्टन आशुतोष की 5वीं पुण्यतिथि पर क्विज एवं दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा परमानपुर पंचायत के परमानपुर के शहीद कैप्टन आशुतोष ने देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद कैप्टन आशुतोष की पाँचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को उनके पैतृक गाँव परमानपुर वार्ड नंबर 13, पंचायत भतरंधा परमानपुर स्थित कारू चौक पर श्रद्धा और देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

यह कार्यक्रम श्री कृष्णा युवा क्लब के तत्वावधान में तथा सीआईएसएफ के जवान जटाशंकर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और खेल भावना को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत उत्साहजनक दौड़ प्रतियोगिता से की गई।लड़कों के लिए 2.5 किलोमीटर दौड़ तथा लड़कियों के लिए 1 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के अनेक युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूरे जोश के साथ फिनिश लाइन तक दौड़े।इसके बाद दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की क्विज परीक्षा आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान और तर्कशक्ति का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद कैप्टन आशुतोष के पिता श्री रविंद्र कुमार भारती, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, आयोजन कर्ता सह समाजसेवी महेंद्र प्रसाद यादव, नरेश यादव, प्रदीप कुमार सुशील कुमार  आलोक कुमार गौतम चौधरी अनिल पंडित किरण कोचिंग सेंटर के संस्थापक धीरेंद्र पंडित विकास कुमार आदि गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।श्री कृष्णा युवा क्लब के आयोजक महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि यह आयोजन न केवल खेल और शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए है, बल्कि यह शहीद कैप्टन आशुतोष के बलिदान को नमन करने का एक प्रयास भी है। आयोजन समिति ने बताया कि आगामी 8 नवंबर को, स्वर्गीय फागु कला मंच पर एक भव्य कार्यक्रम के माध्यम से प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत किया जा सकता है।

यह कार्यक्रम शहीद कैप्टन आशुतोष की अमर गाथा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा परमानपुर गाँव के सपूत कैप्टन आशुतोष ने देश की सेवा में अपना अमूल्य जीवन बलिदान कर क्षेत्र और बिहार का मान बढ़ाया।

उनकी शहादत आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। पाँच वर्षों बाद भी ग्रामीणों के दिलों में उनका नाम वीरता और समर्पण का प्रतीक बनकर जीवित है। श्री कृष्णा युवा क्लब एवं परमानपुर के युवाओं द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि शहीद कभी मरते नहीं, वे हर पीढ़ी को अपने कर्तव्य और देशप्रेम की याद दिलाते रहते हैं।

शहीद कैप्टन आशुतोष की 5वीं पुण्यतिथि पर क्विज एवं दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन शहीद कैप्टन आशुतोष की 5वीं पुण्यतिथि पर क्विज एवं दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 07, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.