|मुरारी कुमार सिंह|20 जनवरी 2014|
मधेपुरा के एक पिकअप वैन के ड्राइवर को नशे की
चॉकलेट खिलाकर दो लोगों ने सुपौल जिले के जदिया के पास उसकी पिकअप वैन लूट ली. यही
नहीं अज्ञात अपराधियों ने ड्राइवर दिलीप साह का मोबाइल और पास से दो हजार रूपये भी
छीन लिया.
घटना
बीते 24 दिसंबर की है. मधेपुरा नगर परिषद् के जयप्रकाश नगर वार्ड नं.6 के संतोष
साह की बोलेरो पिकअप (BR 43 G
1097) के
मुरलीगंज दीनापट्टी के चालक दिलीप कुमार से अररिया से सिंहेश्वर मवेशी लाने का
भाड़ा तय करने के बाद वैन को साथ ले गए और रात में जदिया के पास बघेली के पास
ड्राइवर को नशे वाली चॉकलेट खिलाने के बाद वैन से उतार कर एक बांसबाड़ी में छोड़ दिया
और वैन लेकर चलते बने. रात के ग्यारह बजे जब ड्राइवर दिलीप किसी तरह सड़क पर आकर
लोगों से पूछा तो पता चला कि वह जदिया के बघेली के पास है.
मामला
जदिया थाना कांड संख्यां 128/2013 के रूप में दर्ज कर पुलिस मामले का अनुसंधान कर
रही है.
पिकअप वैन के चालक को नशे की चॉकलेट खिला वैन लूटा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 20, 2014
Rating:
No comments: