बिजली के निजीकरण, लगातार हो रहे बिजली दर में
वृद्धि, गलत बिजली बिल समेत बिजली सम्बंधित कई गडबडियों के खिलाफ भारतीय
कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्यव्यापी बंद के आह्वान पर मधेपुरा में पार्टी
कार्यकर्ताओं ने आज बिजली कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी किया
और मधेपुरा-सिंहेश्वर मार्ग पर यातायात को घंटो ठप्प कर दिया.
आंदोलन
का नेतृत्व कर रहे भाकपा के जिला मंत्री प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि केन्द्र सरकार
के जनविरोधी नवउदारवादी आर्थिक नीति के रास्ते पर चलते हुए बिहार सरकार बिजली का
निजीकरण करने प;आर आमादा है. सरकार के इस फैसले से गरीब एवं मध्य वर्ग से लोग
बिजली से वंचित हो जायेंगे.
इया
अवसर पर भाकपा के वरीय नेता कामेश्वर यादव, शैलेन्द्र कुमार, रमण कुमार, बीरेन्द्र
नारायण सिंह, लालन कुमार मंडल, शम्भू क्रान्ति, विष्णुदेव मेहता आदि ने भी आंदोलन
को संबोधित किया और बिजली सम्बन्धी सभी समस्याओं को सुलझाने की मांग की.
बिजली के निजीकरण के खिलाफ भाकपा का विद्युत कार्यालय एवं यातायात ठप्प
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 18, 2014
Rating:

No comments: