पूसी पूर्णिमा पर मधेपुरा में मेला का आयोजन: एसडीपीओ ने किया उद्घाटन

|मुरारी कुमार सिंह|18 जनवरी 2014|
मधेपुरा के साहुगढ़ नदी के किनारे पूसी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शुक्रवार को एक भव्य मेले का आयोजन किया गया. इस लोकप्रिय कोशी महारानी मेले का विधिवत उद्घाटन मधेपुरा के सदर अनुमंडल आरक्षी उपाधीक्षक द्वारिका पाल के द्वारा किया गया.
      उद्घाटन के बाद श्री पाल ने कहा कि इस तरह का मेला लगना हमारी पुरखों की सभ्यता रही है जिसे हमें किसी हाल में नहीं भुलाना चाहिए. मेला आपसी सदभाव बढ़ाता है.
      इस अवसर पर मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि गाँव के परिवेश में ऐसे आयोजनों से लोगों का उत्साह बढ़ता है. उद्घाटन कार्यक्रम में मंच संचालन मुखिया पति अरविन्द यादव कर कर रहे थे जबकि इस अवसर पर शैलेन्द्र मंडल, अमरेन्द्र यादव, रामू मुखिया, अखिलेश यादव, परेश मुखिया, गणेश मुखिया, सीजीएम यादव समेत बड़ी संख्यां में गणमान्य लोग उपस्थित थे.
पूसी पूर्णिमा पर मधेपुरा में मेला का आयोजन: एसडीपीओ ने किया उद्घाटन पूसी पूर्णिमा पर मधेपुरा में मेला का आयोजन: एसडीपीओ ने किया उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 18, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.