|मुरारी कुमार सिंह|23 दिसंबर 2013|
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म
दिवस को मनाते हुए मधेपुरा जिला राष्ट्रीय जनता दल ने आज किसान दिवस मनाया. जिला
मुख्यालय के भूपेंद्र चौक प्राणसुखा परिसर में राजद द्वारा मनाये गए कार्यक्रम की
अध्यक्षता करते हुए जिला राजद अध्यक्ष प्रो० खालिद ने कहा कि स्व० चौधरी चरण सिंह
जीवन भर किसानों के लिए संघर्षरत रहे और उन्होंने हमेशा किसानों के लिए आंदोलन
किया. मौके पर उपस्थित बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा
कि आज हमें चौधरी चरण सिंह के बताये गए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है.
कार्यक्रम
को बिहार राज्य के राजद उपाध्यक्ष प्रो० अरविन्द कुमार, राजद प्रदेश महासचिव ई०
प्रभाष, पूर्व विधायक भूपेंद्र ऋषिदेव, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष देव किशोर यादव
समेत दर्जनों राजद नेताओं ने भी संबोधित किया.
मधेपुरा राजद ने मनाया चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 23, 2013
Rating:
No comments: