|हेमंत सरकार |23 दिसंबर 2013|
जिला मुख्यालय के राजानगर में कोसी के प्रसिद्ध
हड्डी रोग विशेषज्ञ डा० उजित कुमार राजा के क्लिनिक पर कटे होठ और कटे तालु के
ऑपरेशन के लिए सैंकड़ों की संख्यां में लोग जमा हुए. इस इलाज के तहत जन्मजात कटे
होठ और तालु से पीड़ित रोगियों की भर्ती, ऑपरेशन एवं दवाइयाँ बिलकुल मुफ्त देने की
व्यवस्था है.
रोगियों
का इलाज पटना के प्रसिद्ध राबिया बसरी हॉस्पिटल के सौजन्य से किया जा रहा है जबकि पंजीकरण
एवं परीक्षण डा० उजित कुमार राजा के क्लिनिक पर किया जा रहा है.
इलाज को
उमड़े मरीजों के कई परिजनों का कहना था कि ये एक बहुत ही अच्छा अवसर हमें प्राप्त
हुआ है और डा० उजित कुमार राजा का ये कदम वाकई तारीफेकाबिल है.
कटे होठ और तालु का मुफ्त ऑपरेशन को उमड़े लोग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 23, 2013
Rating:

No comments: