दो दिन पहले ही जहाँ मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा के
रशना से नकली खाद के पैकिंग होने तक का उद्भेदन हुआ वहीँ आज जिला मुख्यालय में ही
नकली बीज के काले कारोबार का पर्दाफाश हो गया. गुप्त सूचना के आधार पर जिला कृषि
पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद और पुलिस की टीम ने जब वार्ड नं. 6 में भारत पोद्दार के
घर छापा मारा तो 200 पैकेट बीज का खाली पैकेट जिसपर पायोनियर मक्का लिखा हुआ था
बरामद कर लिए गए. यही नहीं वहाँ से 100 बोरा डीएपी खाद के भी खाली पैकेट मिले.
अधिकारियों को हैरत तो तब हुई जब कमरे से सिलाई मशीन जिससे बोरे को सील किया जाता
था, भी मिले.
मतलब
साफ़ है, कालाबाजारियों और फ्रॉड्स से जिला तबाह रहा है और किसानों को बर्बाद करते
रहने का गन्दा खेल जिले में चलता रहा है. पर अब जिलाधिकारी के दिशानिर्देश में
अधिकारियों की सक्रियता से कालाबाजारियों और नकली माल बनाने-बेचने वालों का किला
धीरे-धीरे ढह रहा है.
मधेपुरा में नकली बीज और खाद दोनों का काला धंधा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2013
Rating:
No comments: