|ओम प्रकाश|29 नवंबर 2013|
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व
मुख्यमंत्री की रिहाई के लिए आज मधेपुरा के राजद नेताओं ने सिंहेश्वर मंदिर में
पूजा-अर्चना की. राजद के नेताओं ने बताया कि आज सुप्रीम कोर्ट में उनके प्रिय नेता
की जमानत आवेदन पर सुनवाई है, इसलिए आज वे यहाँ बाबा भोले से प्रार्थना कर रहे हैं
कि बिहार के लोकप्रिय नेता को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिले और वे जमानत पर बाहर
निकल जाएँ.
मधेपुरा
राजद के वरिष्ठ नेता प्रो० अरविन्द कुमार यादव ने कहा कि आज हम बाबा भोले के दरबार
में पूजा अर्चना तो किये ही, हमारे नेता सुरेन्द्र सरदार के द्वारा हवन भी किया
गया जिसमें हम सब भी बैठे थे. हम चाहते हैं कि हमारे नेता निकले और राज्य तथा देश
की सेवा करें.
[News Title: Worship for Laloo in Singheshwar Temple by RJD leaders]
लालू यादव की रिहाई के लिए सिंहेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 29, 2013
Rating:
No comments: