|मुरारी कुमार सिंह|29 नवंबर 2013|
इसी माह दिनांक 11 नवंबर को जनता दरबार में मुरलीगंज
प्रखंड में रजनी मिल्की गाँव के सदानंद शर्मा ने जिलाधिकारी को एक आवेदन देकर आरोप
लगाया था कि मुरलीगंज थाना के ही रजनी के परसादी चौक पर के अजय गुप्ता मेडिकल दवा
दुकान के दुकानदार के द्वारा उन्हें एक्सपायरी दवा दे दिया जिससे कि उनकी पत्नी की
हालत काफी गंभीर हो गई और किसी तरह उनकी जान बचाई जा सकी.
जिलाधिकारी
ने सदानंद शर्मा की शिकयत को काफी गंभीरता से लिया और जिला प्रशासन द्वारा औषधि
नियंत्रक प्रशासक सहरसा एवं मधेपुरा द्वारा उक्त मेडिकल की दुकान पर एक संयुक्त
छापेमारी की गई जिसमें बिना अनुमति के अंग्रेजी दवा बेचने और एक्सपायरी दवा रखने
कि बात सही पाई गई. प्रशासन के निर्देश पर दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी
गई है.
[News Title: Raid on medical Store in Madhepura: FIR lodged]
एक्सपायरी दवा बेचने वाले दुकानदार पर हुआ एफआईआर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 29, 2013
Rating:

No comments: