बहुत सही जवाब दिया महिला पत्रकार ने.. शरद यादव की बोलती
कर दी बंद.. ये महिला पत्रकार कौन हैं, मुझे नाम तो नहीं पता लेकिन ये जो भी हैं, बधाई के काबिल हैं... ऐसी
ही आवाज, तेवर,
विजन व खनक की जरूरत
है... मध्य प्रदेश में डिंडोरी के बोंदर गांव में चुनावी सभा के बाद जब शरद यादव गाड़ी
पर बैठकर चलने को हुए तो पत्रकारों ने उनसे बातचीत शुरू कर दी.
जाने किस बात पर शरद यादव बोल पड़े कि मीडिया में तो
बेरोजगार लोग आते हैं. तब महिला पत्रकार ने कहा कि राजनीति में कैसे लोग आते हैं और
आप राजनीति में क्यों आए? इस पर शरद यादव बोले कि वे देश सेवा के लिए आए हैं. महिला पत्रकार
ने कहा कि मीडिया में हम सब जनता की आवाज उठाने के लिए आए हैं और आप हमें कह रहे हैं
कि बेरोजगार लोग मीडिया में आते हैं जबकि खुद को बता रहे हैं कि सेवा करने राजनीति
में आए हैं. इस पर शरद यादव की बोलती बंद सी हो गई... देखें वीडियो.... क्लिक करें. http://www.youtube.com/watch?v=eJMWDzPx1c0
(साभार: भड़ास मीडिया http://bhadas4media.com)
महिला पत्रकार ने शरद यादव की बोलती की बंद (देखें वीडियो)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 15, 2013
Rating:

No comments: