‘राजनीतिक दल के पिछलग्गू न बनें, भारत को बनाएँ विश्वगुरु’

 |मुरारी कुमार सिंह|20 नवंबर 2013|
छात्र अपनी उर्जा राजनीतिक दल के पिछलग्गू बनने की बजाय स्वामी विवेकनानंद के सपनों के भारत के पुनर्निर्माण अर्थात भारत को विश्वगुरु बनाने में लगावें. मधेपुरा के पार्वती साइंस कॉलेज के प्राचार्य डा० के० पी० यादव ने आज उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा पी. एस. कॉलेज परिसर में विवेकानंद रथ संदेश यात्रा के समारोह में कही. समारोह का विधिवत उद्घाटन करते हुए मंडल विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अध्यक्ष डा० ललितेश्वर मिश्र ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत और भारतीयता के पथ प्रदर्शक थे. इस अवसर पर डा० विन्देश्वर प्रसाद यादव और डा० लालन प्रसाद अद्री ने भी सभा को संबोधित किया और देश में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत बताई.
      इस मौके पर विषय प्रवेश परिषद् के विभाग संयोजक राहुल यादव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार राज के द्वारा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद् के नगर अध्यक्ष डा० अनिल यादव ने किया तथा मौके पर हेमंत कुमार सिंह, रामकुमार, गुड्डू कुमार, के. के. भारती, कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार, सियाशरण भारती, विवेक प्रियदर्शी, दिलीप सिंह, जटाशंकर, अंकेश यदुवंशी समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्यां में छात्र-छात्रों ने भी भाग लिया.
[News Title: Programme for Vivekanand Sandesh Rath Yatra in Madhepura]
‘राजनीतिक दल के पिछलग्गू न बनें, भारत को बनाएँ विश्वगुरु’ ‘राजनीतिक दल के पिछलग्गू न बनें, भारत को बनाएँ विश्वगुरु’ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 20, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.