‘प्रतिबिम्ब’ का हुआ समापन: मिली जानकारी ही जानकारी

|मुरारी कुमार सिंह|26 नवंबर 2013|
मधेपुरा जिले में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के लिए क्षमता संवर्धन कार्यक्रम प्रतिबिम्ब का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हो गया. जिला मुख्यालय के रेडक्रॉस भवन में 13वें और 14वें बैच के समापन के दौरान प्रशिक्षण में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रभारी सह मुख्य प्रशिक्षक राकेश कुमार, प्रशिक्षक मृत्युंजय कुमार तथा ऋचा प्रकाश मौजूद थे जबकि इस मौके पर डा० ओम नारायण यादव, नोडल पदाधिकारी राकेश कुमार तथा प्लीडर कमिश्नर नलिन चंद्रा भी उपस्थित थे.
      प्रतिबिम्ब कार्यक्रम कई मायने में इसमें भाग ले रहे कर्मचारियों के लिए काफी उपयोगी रहा. इसमें भूमिका एवं उत्तरदायित्व, आचरण, शिष्टाचार, सकारात्मक सोच, प्रभावी संचार करना, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, समय प्रबंधन, तनाव प्रबंधन, क्रोध पर नियंत्रण तथा तकनीकी प्रशिक्षण में फैक्स मशीन, फोटोकॉपी मशीन एवं स्पाइरल बाइंडिंग मशीन संचालन एवं रख रखाव के बारे में जानकारी दी गई. इसके अलावे कार्यालय संरचना, फ़ाइल मूवमेंट, लोग बुक इत्यादि के बारे में भी चर्चा की गई.
[Pratibimb Training programme concluded in Madhepura]
‘प्रतिबिम्ब’ का हुआ समापन: मिली जानकारी ही जानकारी ‘प्रतिबिम्ब’ का हुआ समापन: मिली जानकारी ही जानकारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 26, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.