मधेपुरा जिले में छठ के एक कार्यक्रम की मस्ती में
आयोजकों ने गोली चला दी, जिससे एक 10 वर्षीय नाबालिग लड़के की मौत हो गई तथा मृतक
की 12 वर्षीया बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. मृतक चौसा थाना के ही एक चौकीदार
परमानंद पासवान का छोटा पुत्र है. चौकीदार पास के ही धनेशपुर का रहने वाला है.
घटना
चौसा थानाक्षेत्र के फुलौत ओपी के अंतर्गत तीनमुंही गाँव की है जहाँ बीती रात छठ
के ही घाट पर ही चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में उक्त गोली चलने की घटना घटी.
गोली दस वर्षीय दीपक कुमार को लगी जिसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई और उसकी बारह
वर्षीया बहन रिंकी कुमारी जख्मी हो गई.
मृतक के
बड़े भाई निरंजन कुमार के द्वारा दर्ज कराये एफआईआर में मुखिया के ग्रुप के आठ-दस
आदमियों को अभियुक्त बनाया गया है. बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन मुखिया के
द्वारा ही किया गया था और उसे लाइसेंस देते समय एसडीओ उदाकिशुनगंज ने
विधि-व्यवस्था की सारी जिम्मेवारी की शर्त मुखिया के ऊपर ही रखी थी.
छठ के कार्यक्रम में चली गोली, एक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 10, 2013
Rating:
No comments: