|मुरारी कुमार सिंह|26 नवंबर 2013|
आज मद्य निषेध दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के
उत्पाद विभाग सहित अन्य कई संस्थाओं के द्वारा इस दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर
पर मद्य नहीं, जिंदगी चुनने का सन्देश दिया गया.
भारत स्काउट
और गाइड के द्वारा इस अवसर पर एक भव्य प्रभात फेरी भी निकाली गई जो शहर के विभिन्न
मार्गों से गुजरती मद्यपान न करें के सन्देश को नारों के माध्यम से फैला रही थी.
भारत स्काउट और गाइड के द्वारा निकली गई रैली को जिला प्रशिक्षण आयुक्त जयकृष्ण
यादव संचालित कर रहे थे.
देखा
जाय तो सरकार द्वारा मद्यनिषेध दिवस मनाना एक छलावे के सिवा कुछ नहीं है. सरकार
उत्पाद विभाग के माध्यम से शराब की बिक्री करा उसे बजट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा
मानती है. सरकार ने शराब की दुकानें गली-गली में खुलवा रखा है, पर इस दिन शराब न
पीने की सलाह देती है जो अपने आप में विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न करता है. जो भी
हो, मद्यपान दिवस हर साल जिले में प्रमुखता से मनाया जाता है.
मद्य निषेध दिवस पर कई कार्यक्रम, पर इसकी सार्थकता संदिग्ध
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 26, 2013
Rating:

No comments: