जिला अधिवक्ता संघ में मनाया गया ‘विधि दिवस’

|एमटी रिपोर्टर|27 नवंबर 2013|
26 नवंबर 1949 को भारत में संविधान के लागू होने के दिन मनाये जाने वाले विधि दिवस के अवसर पर मधेपुरा के जिला अधिवक्ता संघ में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार को संचालित करते हुए अधिवक्ता संघ के सचिव श्री जवाहर झा ने कहा कि हमें इतने साल के बाद पूरे ज्यूडीशियल सिस्टम का आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है कि हमने क्या खोया और क्या पाया.
      विधि दिवस की महत्ता को दर्शाते हुए मधेपुरा के जिला जज श्री अरूण कुमार, प्रधान न्यायाधीश श्री पी. के. मलिक, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री राम लखन यादव, अधिवक्ता श्री भूपेंद्र नारायण यादव, श्री धीरेन्द्र झा, श्री मदन मोहन श्रीवास्तव आदि ने अपने विचार रखे. वक्ताओं ने न्यायिक व्यवस्था में उत्पन्न कुछ कमियों की तरफ भी इशारा किया.
कार्यक्रम का समापन अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र नारायण यादव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण तथा सैंकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे.
[News Title: Law Day celebrated in Madhepura]


जिला अधिवक्ता संघ में मनाया गया ‘विधि दिवस’ जिला अधिवक्ता संघ में मनाया गया ‘विधि दिवस’ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 27, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.