|सहरसा से बबली गोविन्द|31 अक्टूबर 2013|
घेमरा नदी में गुरूवार की दोपहर एक नौका पलटने की खबर
मिली है। दुर्घटना में तीन लोगों के मरने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मिली जानकारी
के मुताबिक, कजरिया ओपी के बेलबारा पंचायत अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के 108 किमी के समीप बेलमारा पुनर्वास घाट से नौका पर सवार होकर कुल
40 लोग राजनपुर
बाजार से चले। बीच घेमरा नदी में नौका पलट गयी। 37 लोग जहां तैरकर बाहर आ गये,
वहीं पहाड़पुर निवासी
रूबी यादव सहित दो अन्य बाहर नहीं आ सके। आशंका व्यक्त की जा रही है कि तीनों डूब गए।
हालांकि किसी का शव बरामद नहीं किया जा सका है। ग्रामीणों द्वारा शवों की खोज जारी
है। सिमरीबख्तियारपुर के अंचल पदाधिकारी व
कजरिया ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार घटनास्थल पर कैंप किये हुए हैं। जदयू किसान
प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार
झा मंटू जी ने बताया कि क्षमता से अधिक लोग नौका पर सवार थे। फलस्वरूप यह घटना घटी।
घेमरा नदी में नौका पलटी, तीन लापता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 31, 2013
Rating:

No comments: