|राजीव रंजन|28 सितम्बर 2013|
कैमरे से मुंह छुपातीशादीशुदा प्रेमिका: अब शर्म क्यों ?
|
महिला
रामेश्वरी के पति सहरसा के विद्यापतिनगर वार्ड नं. 34 में रहकर ठीकेदारी का काम
करते हैं और प्रेमी भारतेंदु 25 वर्षीय कुंवारा है और उसी मुहल्ले में रहता है.
दोनों के बीच में कुछ ही दिन पहले प्रेम की पेंगें बढ़ी थी और अपने पति से बेवफाई
कर रामेश्वरी आज भारतेंदु के साथ अलग दुनियां बसाने घर से भाग गई थी.
पत्नी को खोजते मधेपुरा थाना
पहुंचे रामेश्वरी के पति ने आरोप लगाया कि भारतेंदु ने उसकी पत्नी को बहला-फुसला
कर एटीएम कार्ड से 70 हजार रूपये निकलवा लिए. भारतेंदु के बारे में पति का दावा है
कि वह घटिया और चरित्रहीन व्यक्ति है और इस तरह के धंधे में ही रहता है और वह उसकी
पत्नी को कहीं बेच आता. पति ने बताया कि वह आज ही घर से भारतेंदु के साथ भाग गई
थी. कॉल डिटेल्स के आधार पर वह खोजने निकला था और मधेपुरा आकर पता चला कि कुछ ही
देर पहले उसकी पत्नी पुलिस के द्वारा बरामद कि गई है. प्रभात ने पुलिस को पत्नी के
सामने ही बताया कि चार दिनों पहले ही उसने भारतेंदु को उसकी पत्नी का साथ छोड़ देने
कहा था और पत्नी के पैर पकड़ कर गिडगिडाया था, पर अवैध सम्बन्ध में पागल रामेश्वरी
पर पति के गिडगिडाने का कोई असर नहीं हुआ और आज दोनों घर से भाग गए.
थाने पर
आने में गैर मर्द के इश्क में पागल लड़की ने काफी नौटंकी की और पकड़ाए जाने से बौखला कर वहां पहुंचे मधेपुरा
टाइम्स के इस संवाददाता के साथ दुर्व्यवहार का प्रयास भी किया. पर मधेपुरा पुलिस
बड़ी चतुराई से दोनों को थाना पर ले आई. पति के बयान पर प्रेमी के विरूद्ध दूसरे की
पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही थी.
गैर मर्द के इश्क में पागल भागी महिला प्रेमी के साथ पकड़ाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 28, 2013
Rating:
do balig log agar apni marji se sath rehte hain to unke khilaf koi mamla nahi banta hai..ye samajik rup se galat ho sakta hai lekin kanooni rup se nahi
ReplyDeletedo balig log agar apni marji se sath rehte hain to unke khilaf koi mamla nahi banta hai..ye samajik rup se galat ho sakta hai lekin kanooni rup se nahi
ReplyDelete