|रिपु कुमारी|13 अगस्त 2013|
मधेपुरा जिले में शायद ही ऐसी कोई सड़क हो जो घोटाले
की भेंट न चढी हो. दस-पन्द्रह साल कौन कहे बनाई सडकें दो-चार साल भी शायद ही चकाचक
रह सके. मधेपुरा प्रखंड के मानिकपुर पंचायत स्थित भर्राही चौक NH-106 से मरूवाहा होते हुए तुरकाही जाने वाली सड़क इन
दिनों मौत को आमंत्रण दे रही है.
मुख्यमंत्री
जिला विकास योजना के तहत 2 किलोमीटर 760 मीटर की ये सड़क 31 मार्च 2013 को बनकर
तैयार हुई और इसे बनाने में कुल 1 करोड़ 32 लाख 73 हजार 19 रू० लगे थे. पर महज तीन
सालों में ही इस सड़क की धज्जियाँ उड़ गई. खास कर इस सड़क पर बने एक पुल के पास तो
सड़क जानलेवा बन चुकी है.
स्थानीय
सरपंच संजय कुमार तथा अन्य ग्रामीण तो सीधा कहते हैं कि महज तीन ही साल में सड़क की
बदहाली इसके लूट की कथा कह जाती है और यदि जल्द इसी मरम्मत प्रशासन के द्वारा नहीं
कराई गई तो यह सड़क किसी बड़े हादसे का गवाह बन जाएगा.
1 करोड़ 33 लाख की सड़क बनी जानलेवा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 13, 2013
Rating:
No comments: