वेतन के मांग को लेकर बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय के
शिक्षकेतर कर्मचारियों के अनशन की जब सुधि नहीं ली गई तो आज कर्मचारियों ने वीसी
आर.एन.मिश्रा को भगाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में ही हवन का आयोजन किया. हवन
में दौरान कर्मचारी ‘ऊं
आर. एन. मिश्राय स्वाहा’ मन्त्र का उच्चारण कर रहे थे.
कर्मचारियों
ने बताया कि हम बीस वर्षों से विश्वविद्यालय में कार्यरत है और पांच दिनों से हम
अनशन पर बैठे हैं, पर कोई सुधि लेने वाला नहीं है. हमें दो महीने से वेतन नहीं
दिया गया है.आज उन्हें हटाने के लिए हम लोगों ने हवन का आयोजन किया है. कल उनकी
अर्थी जुलुस निकाल कर पुतला दहन किया जाएगा और परसों सर मुंडवा कर दरिद्रनारायण
भोज का आयोजन किया जाएगा.
कर्मचारियों
का कहना था कि कुलपति के विरूद्ध हम अपनी आवाज कुलाधिपति तक पहुंचाना चाहते हैं.
वीसी भगाने के लिए हवन: सर मुंडवा करेंगे दरिद्रनारायण भोज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 26, 2013
Rating:
No comments: