शराब पीकर सड़क पर हंगामा: गिरफ्तार किया पुलिस ने

|रौशन कुमार|16 जुलाई 2013|

यम आएगा लेने जब, 
तब खूब चलूँगा पी हाला,
पीड़ा, संकट, कष्ट, 
नरक के क्या समझेगा मतवाला.
क्रूर, कठोर, कुटिल, 
कुविचारी, अन्यायी यमराजों के,
डंडों की जब मार पड़ेगी, 
आड़ करेगी मधुशाला.

शराब का दौर इन दिनों अपने शबाब पर है. जिले में इन शराबियों को ठीक करने के लाख उपाय किये जाएँ पर सड़कों पर इनका हंगामा कभी-कभी आम लोगों की समस्या का कारण बन जाता है. आज शाम में जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल के सामने जब एक शराबी ने हंगामा शुरू किया तो आने जाने वाले लोग इनकी भद्दी-भद्दी गालियों से तंग आ गए. पर इस शराबी का हंगामा चरम पर पहुँचता इससे पहले मधेपुरा पुलिस ने मौके पर पहुँच कर नशे में धुत्त युवक को गिरफ्तार कर लिया और 79 पुलिस एक्ट में अल्कोहल टेस्ट के लिए अस्पताल ही भेज दिया जिसके तहत टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उसे 5 हजार रूपये का आर्थिक दंड देना पड़ सकता है.
    शराबी का नाम धनंजय कुमार और घर गुलजारबाग वार्ड नं.20 मधेपुरा बताया जाता है.
शराब पीकर सड़क पर हंगामा: गिरफ्तार किया पुलिस ने शराब पीकर सड़क पर हंगामा: गिरफ्तार किया पुलिस ने Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 16, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.