मधेपुरा जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर
मधेपुरा-सिंहेश्वर रोड, NH 107 पर संत अवध बिहारी
कॉलेज के गेट के पास आज दोपहर बाद लगभग 3.30
बजे एक बोलेरो पिक-अप वैन ने दो लोगों
को कुचल कर मार डाला. मृतक एक महिला औए एक पुरुष की लाश देखकर आसपास लोग जमा हो गए
और लाश देखकर भडक उठे.


जमा आक्रोशित भीड़ ने पहले तो दुर्घटना को अंजाम दिए पिक-अप
वैन में आग लगा दी और फिर सड़क जाम कर दिया. मौके पर आक्रोशित भीड़ को समझाने गए
मधेपुरा के सदर डीएसपी द्वारिका पाल पर भी भीड़ आक्रोशित हो उठी और उनकी जिप्सी को
भी फूंक डाला.
दुर्घटना
में मारे गए की पहचान सहरसा जिले के सौर बाजार थानान्तर्गत खजुरी गांव के मुन्नी
कुमारी और मंगल कुमार के रूप में की गई है. बाद में किसी तरह आक्रोशित भीड़ को काबू
में किया गया और दोनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया
गया.
दुर्घटना में दो की मौत: आक्रोशित लोगों ने डीएसपी की गाड़ी को फूंका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 12, 2013
Rating:

No comments: