|ए० सं०| 20 जून 2013|
मधेपुरा जेल की नारकीय स्थिति के बीच रह रहे कैदियों
को कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है. 99 कैदियों की क्षमता वाले मंडल
कारा मधेपुरा में वर्तमान में 473 कैदी रह रहे हैं.
इस जेल
में महिला वार्ड की स्थिति भी बदतर है. तीन महिला कैदियों की जगह यहाँ 27 महिलायें
अभी विभिन्न मामलों में मधेपुरा जेल में रह रही हैं. नियम के अनुसार उनकी देख-रेख
के लिए महिला कमर्चारी होने चाहिए पर नहीं है.
सबसे
दुखद स्थिति एक लगभग एक वर्ष के बच्चे की है जिसकी माँ जेल में बंद है और अपनी माँ
के साथ जेल काट रहा है ये बच्चा. जेल के नियम के अनुसार छोटा बच्चा अपनी देखभाल
करवाने के लिए अपनी माँ के साथ पांच वर्ष की आयु तक रह सकता है. यानि ये बच्चा
अपनी माँ के गुनाह की सजा भुगत रहा है और जेल अधिकारी पर उस माँ के साथ इस बच्चे
की सुरक्षा की भी जिम्मेवारी आ पड़ी है.
माँ के गुनाह की सजा जेल में भुगत रहा एक साल का मासूम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 20, 2013
Rating:
No comments: