|आर.एन.यादव|17 जून 2013|
जदयू से अलग होने पर मधेपुरा में भाजपा राहत की
साँसें ले रही हैं. अब उन्हें लगने लगा है कि विगत 17 सालों से वे जदयू के साथ
रहकर अशुद्ध हो गए हैं. उनकी हड्डियां जदयू से छू जाने के कारण भी अशुद्ध हो गई
हैं और अब भाजपा को शुद्धिकरण की आवश्यकता है.
इसी
शुद्धिकरण के वास्ते मधेपुरा के सुखासन गाँव में भाजपा ने एक हवन का आयोजन किया.
जिला भाजपा प्रवक्ता दिलीप सिंह की अगुआई में ये हवन सुखासन के नमक सत्याग्रह स्थल
पर किया गया. इस हवन से स्वतंत्रता सेनानी उपेन्द्र झा समेत दर्जनों भाजपाईयों ने हिस्सा लिया.
इस अवसर
पर भाजपा प्रवक्ता दिलीप सिंह ने कहा कि जदयू से अलग होने के बाद उन्हें एक बड़े
बोझ से मुक्ति मिलने जैसा लग रहा है और इतने सालों तक ऐसी अशुद्ध और विश्वासघाती
पार्टी के साथ रहने के बाद उन्हें शुद्धि के लिए हवन की आवश्यकता पड़ी है जिसे करके
नई उर्जा के साथ वे नीतीश सरकार का विरोध करेंगे.
मधेपुरा में भाजपा ने किया आत्मशुद्धि के लिए हवन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 17, 2013
Rating:

to be frank BJP has no existence in Madhepura and adjoining areas
ReplyDelete