|संवाददाता|23 मई 2013|
जिले के मुरलीगंज थाना के तमोट परसा गाँव में दबंगों
ने कहर बरपाते हुए एक बुजुर्ग दम्पति को मामूली सी बात पर जम कर पीटा. इस घटना का
एक खराब पक्ष यह रहा कि बुजुर्ग दम्पति जब दबंगों के खिलाफ शिकायत लेकर मुरलीगंज
थाना पहुंचे तो वहां इन्हें दिन भर बिठा कर रखा गया और काफी मशक्कत के बाद मामला
दर्ज हो सका.
प्राप्त
जानकारी के मुताबिक राजकिशोर सिंह की बकरी पड़ोसी के खेत में घुस गई. बस इसी बात पर
दबंग पड़ोसियों ने राजकिशोर सिंह को पीटना शुरू कर दिया. पति को पिटता देख पत्नी जब
बचाने आई तो उसकी भी जमकर पिटाई कर दी गई. मुरलीगंज थाना शिकायत करने गए पीडितों
को थाने पर भी दिन भर बिठा कर रखा गया.
पीड़ित
दम्पति ने बताया कि अब दबंग उनपर मुकदमा उठाने का दवाब डाल रहे हैं और आरोपी
छुट्टा घूम रहे हैं.
बुजुर्ग दम्पति को मार कर किया लहू-लुहान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 23, 2013
Rating:

No comments: