बच्चियों के साथ दुष्कर्म को कैसे रोकें अभिभावक ???

बच्चियों के साथ बढ़ता दुष्कर्म: कारण और निदान पर एक नजर (भाग-2)
जिस तरह से आये दिन नाबालिग बच्चियों के साथ लगातार दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्धि हो रही है ऐसे में अभिभावक को सचेत रहने की आवश्यकता है.
क्या करें अभिभावक ??? :
1.    अभिभावक बच्चियों को अधिक से अधिक नजर के सामने रखने का प्रयास करें और पढ़ने-लिखने, खेलने-कूदने और कहीं जाने-आने के क्रम में विशेष ख्याल रखें.
2.    बनावटी रिश्ते वाले व्यक्ति से तो बच्चियों को अलग रखें ही, नजदीकी रिश्तेदारों के क्रिया-कलाप पर भी पैनी नजर रखें.
3.    घर में अकेली बच्ची को न छोड़ें. माँ, पिता या किसी बुजुर्ग के संरक्षण में ही उसे छोड़ें.
4.    किसी पार्टी, बाजार या फिर पड़ोसी के घर अपनी बच्ची को किसी बनावटी रिश्तेदार या दूर के रिश्तेदार के साथ न भेजें.
5.    किसी बात पर बच्ची को घर में ज्यादा डांटे या दुत्कारे या नहीं. ऐसे में उसका घर के सदस्यों से लगाव कम हो सकता है इसका नाजायज फायदा बच्ची को प्रलोभन देने वाला व्यक्ति उठा सकता है.
6.    बच्ची के मनोवृत्ति और क्रियाकलाप को परखते रहें और उससे हर मुद्दे पर खुल कर बात करें. आपका दोस्ताना व्यवहार उसे बाहर के व्यक्ति के प्रति आकर्षित होने से रोकेगा. ऐसे में यदि उसके मन में किसी परेशानी को लेकर संकोच है तो वह आपसे खुल कर बात करेगी और आप उसे सही दिशानिर्देश दे सकेंगे.
7.    ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावक नाबालिग बच्ची को बहियार में अकेला न छोड़ें.
(मधेपुरा टाइम्स ब्यूरो)
बच्चियों के साथ दुष्कर्म को कैसे रोकें अभिभावक ??? बच्चियों के साथ दुष्कर्म को कैसे रोकें अभिभावक ??? Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 13, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.