|सुपौल से बबली गोविन्द| 30 अप्रैल 2013|
पथ निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता द्वारा हस्ताक्षरित पत्र
लेकर अनुसेवक के पद पर योगदान देने आये बक्सर निवासी एक युवक को पुलिस ने सोमवार को
गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रामसहाय राय ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते
हुए बताया कि कार्यपालक अभियंता द्वारा मिली सूचना के बाद शिव नारायण यादव नामक युवक
को गिरफ्तार किया गया है। श्री सहाय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कार्यपालक अभियंता
के आवेदन पर थाना कांड संख्या- 167/13 दर्ज किया गया है। इधर, गिरफ्तार
युवक ने बताया कि वह 2004
से मास्टर रॉल पर अनुसेवक पद पर पटना में कार्य करता था। प्रमुख
अभियंता का पत्र लेकर वह 5 अप्रैल
को भी सुपौल आया था। साहब के नहीं रहने के कारण योगदान नहीं दे सका। गिरफ्तार युवक
की मानें तो पत्र असली है। खैर, पुलिस मामले की छानबीन में
लगी हुई है। सच्चाई का पता तो आने वाले समय में ही लग पाएगा। फिलवक्त गिरफ्तार युवक
से पूछताछ की जा रही है.
नौकरी करने आए युवक पहुंचे हवालात
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 30, 2013
Rating:

No comments: