|आर.एन.यादव|30 अप्रैल 2013|
कदाचार के लिए चर्चित
मधेपुरा में अब छात्रों के लिए है बुरी खबर क्योंकि उनपर रहेगी तीसरी आंख की नजर। मधेपुरा
के बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय
में बी.ए. और एम.ए. की परीक्षा में कदाचार करना पडेगा
छात्रों को महंगा. क्योकि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के हॉल में अब लगेगें सीसीटीवी कैमरे। परीक्षा में कदाचार रोकने में विफल विश्वविद्यालय प्रशासन ने खोजा है
ये नया तरीका।
मधेपुरा के बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय के नव पदस्थापित
कुलपति डा० आर.एन. मिश्रा ने पदभार ग्रहण करते ही परीक्षा में कोढ की तरह फैले कदाचार को
रोकने के लिए अब सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का
निर्णय लिया है जो सराहनीय कदम है।
परीक्षा में चोरी
के लिए बदनाम मधेपुरा में स्थानीय बुद्धिजीवी भी परीक्षा में कदाचार पर रोक लगाने की
मांग करते रहे हैं पर अब तक ये किसी के बूते की बात नहीं रही है और मधेपुरा में कई छात्र इसे अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं.
अब देखना
दिलचस्प होगा कि कुलपति महोदय का ये तीसरी आंख लगाने का आइडिया कदाचार रोकने में कितना कारगर
होता है.
अब परीक्षार्थियों पर रखेगी नजर तीसरी आँख
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 30, 2013
Rating:

No comments: