|सहरसा से रणजीत राजपूत| 15 अप्रैल 2013|
पॉश एरिया माने जाने वाले न्यू कॉलोनी में पिछले दिनों एक घर में लगी आग में सबकुछ
जलकर ख़ाक होता रहा. दमकल की गाड़ी नहीं पहुची आग बुझाने को घटना स्थल पर. आग की लपटे इतनी तेज की मानो कुछ ही मिनटों में पूरे मोहल्ले को लीलने को आमादा हो। हद की इन्तहां तो तब हो गई आग अपना
कहर तकरीबन घंटों तक बरपाता रहा. दमकल की गाड़ी चैन की बंशी बजाती रही और
मौके पर पहुंचे जिले के हुक्मरानो ने भी मोहल्ले के लोगों को ही नसीहत दी कि किसी तरह आग को बुझाइए. इनकी इन बातों से आप खुद कयास लगाइए कि सुशासन के बाबुओं की कथनी और करनी में कितने फर्क हैं. ये मलाल तो सब दिन मोहल्ले वालों का रहेगा कि आग लगने पर अपना दर्द
दमकल वालों से या कहें तो
सुशासन के हाकीमों से.

सहरसा में भीषण आगजनी: देखें एक्सक्लूसिव वीडियो
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 15, 2013
Rating:

No comments: