|ओमप्रकाश|25 मार्च 2013|
रविवार की संध्या को सिंघेश्वर मेला में एक थियेटर
में जबरन घुसने का प्रयास करना एक युवक को तब महंगा पड़ गया जब थियेटर से जुड़े
लोगों के द्वारा उसे रोका गया. दोनों पक्षों में हुई मारपीट में जहाँ थियेटर वालों
के अनुसार उनके टिकट और गल्ले पर से रूपये गायब हो गये वहीँ जबरन घुसने का प्रयास कर रहे हसनपुर
बराही निवासी शशि कुमार यादव को चोट के बाद अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा. बताया गया
कि घायल युवक सिंघेश्वर के स्टैंड से जुड़ा है.
मालूम हो
कि इन दिनों थियेटर की युवतियों का नशा सिंघेश्वर के स्थानीय कुछ दिलफेंक किस्म के
लोगों पर ज्यादा ही चढ़ा हुआ है और स्थानीय होने के कारण वे धौंसपट्टी दिखाकर मुफ्त
में थियेटर देखने के प्रयास में लगे रहते हैं.
बाद में
सिंघेश्वर पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया.
थियेटर में जबरन घुसने पर हुई झड़प में युवक घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 25, 2013
Rating:

No comments: