मुरलीगंज में चले अंतर्राज्यीय महिला फुटबॉल
टूर्नामेंट खेल-प्रेमियों के लिए एक अदभुत रोमांच का दौर रहा. इलाहाबाद की महिला
फुटबॉल टीम जिले में पहली बार आई थी. आयोजकों ने बताया कि टीम मधेपुरा के नाम पर
आने से हिचक रही थी. उन्हें पहले ऐसा लग रहा था कि ये इलाका महिलाओं के लिए
असुरक्षित है. पर यहाँ आने के बाद इलाहाबाद की महिला टीम ने यहाँ के लोगों की जमकर
तारीफ की. कहा कि खेल भावना जहाँ यहाँ के लोगों में कूट-कूट कर भरी हुई है वहीं
इलाका अच्छे लोगों से भरा-पड़ा है.
रनरअप
रही इलाहाबाद महिला फुटबॉल टीम की कप्तान वंदना यादव ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि
वे भले ही मैच हार गई हों पर यहाँ के लोगों का दिल उन्होंने जरूर जीत लिया है.
यहाँ के लोगों का दिल जीता है: वंदना यादव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 25, 2013
Rating:

No comments: