|वि.सं.|14 मार्च 2013|
जिला मुख्यालय के लक्ष्मीपुर मोहल्ला में बुधवार की
रात्रि को आयोजित मैया जागरण कार्यक्रम भक्ति से ओतप्रोत रहा. मधेपुरा के स्टार
म्यूजिकल ग्रुप और डीजे के बैनर तहत आयोजित इस कार्यक्रम में सिलीगुड़ी से बारह
कलाकारों की टीम आई थी जिसमें तीन महिलायें भी शामिल थीं. कार्यक्रम देर शाम
प्रारंभ होकर रात के दो बजे तक चला. करीब पांच दर्जन धार्मिक गीतों में से दर्जन
भर गीतों पर कलाकारों के नृत्य को देखकर श्रद्धालु झूमते रहे. दर्शकों ने कलाकारों
के प्रदर्शन को उम्दा बताया.
कार्यक्रम
के सञ्चालन में मुख्य रूप से कौशल किशोर सिन्हा, बौआ श्रीवास्तव, पन्ना
श्रीवास्तव, सिंटू श्रीवास्तव, राहुल, आनंद, नीरज आदि की भूमिका सराहनीय रही.
मैया जागरण के इस कार्यक्रम की झलक के लिए वीडियो
देखें. यहाँ क्लिक करें.
शिवविवाह के चतुर्थी पर मैया जागरण में झूमे लोग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 14, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 14, 2013
Rating:

No comments: