होमगार्ड हैं अधिकारी के घर बंधुआ मजदूर, मिले सरकारी दर्जा

|ओमप्रकाश|26 मार्च 2013|
होमगार्ड के जवान इन दिनों ड्यूटी पर तो हैं पर काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि गृहरक्षकों का शोषण होता आया है. गृहरक्षकों को बिहार के अफसरों ने अपने घर बंधुआ मजदूर बना कर रख दिया है. गृहरक्षक संघ के जिला सचिव राजेन्द्र कुमार की ओर से कहा गया कि वर्तमान सरकार ने चुनाव के समय वादा किया था कि जब वे सरकार में आयेंगे तो गृहरक्षकों को सरकारी सेवक के रूप में इन्हें नियमित कर दिया जाएगा परन्तु सरकार ने आजतक अपना वादा पूरा नहीं किया. उलटे हमारी मांगों के समर्थन में आवाज उठाने वाले विधायक सोमप्रकाश को मार्शल लगवा कर विधान सभा से बाहर फेंक दिया. ग्रिह्राक्षाओं का कहना है कि सरकार के द्वारा गृहरक्षकों के साथ किये जा अपमानजनक बर्ताव के विरोध में गृहरक्षक 25 मार्च से 27 मार्च तक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे और 31 मार्च की रात्रि 12.30 बजे से 05 अप्रैल के सुबह 11.30 बजे तक सामूहिक अवकाश में रहेंगे और रायफल-गोली पुलिस लाइन में जमा करेंगे. साथ ही 02 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली कर गूंगी-बाहरी सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे.
होमगार्ड हैं अधिकारी के घर बंधुआ मजदूर, मिले सरकारी दर्जा होमगार्ड हैं अधिकारी के घर बंधुआ मजदूर, मिले सरकारी दर्जा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 26, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.