|ओमप्रकाश|21 मार्च 2013|
बुधवार को बढ़ई समाज के कई दर्जन लोगों ने अपनी समस्याओं
से जुड़े विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय के सामने एकदिवसीय धरना का आयोजन किया. काष्ठ
कर्मी संघ मधेपुरा शाखा की ओर से आयोजित इस धरना में संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वासुदेव
शर्मा और मजदूर नेता रमण कुमार ने बताया कि उनकी मुख्य मांगे हैं 60 वर्ष पूरी होने
पर उन्हें सरकार की ओर से 10 हजार रूपये बतौर पेंशन दिए जाएँ. कठोर मेहनत करने के एवज
में उनकी दैनिक मजदूरी भी काफी कम है जिसे बढ़ाकर 5 सौ रूपये प्रतिदिन किये जाएँ और
उनका नाम बीपीएल में जोड़ा जाय ताकि बीपीएल को मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उन्हें
मिल सके.
राष्ट्रीय
उपाध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने कहा कि आजादी के इतने साल बाद भी बढ़ई समाज के लोगों को
राजनीति में स्थान नहीं दिया गया है. अपनी मांगों को लेकर वे आगामी 02 अप्रैल को विधानसभा
का घेराव करेंगे.
बढ़ई समाज को मिले राजनीति में हिस्सा: करेंगे विधानसभा का घेराव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 21, 2013
Rating:

No comments: