(02 फरवरी 2013)
मधेपुरा जिले में एक नक्सली पर्चे के मिलने से जिले
भर में सनसनी फ़ैल गई है. 2012 के अक्टूबर में उदाकिशुनगंज थानाक्षेत्र के
सिंगारपुर गाँव में हुई हेमनारायण झा की हत्या को प्रभावित करने वाले इस पर्चे में
कॉमरेड चारू मजुमदार, शान्ति पाल और सरोज दत्त का सन्देश प्रचारित कर हत्यारों से
बदला लेने की बात कही गई है. पर्चे के मुताबिक
हेम नारायण झा नक्सली संगठन से जुड़े कुछ लोगों की हत्या में शामिल था, इसी वजह
से उनके द्वारा हेम नारायण झा की हत्या कर
दी गई और अब इस पर्चे में जुड़े लोगों को धमकी भरे लहजे में चेतावनी दी गई है.
पर
मधेपुरा एसपी बांटे गए पर्चे को नक्सलियों से जोड़कर नहीं देखते हैं. उनका कहना है
कि ये पर्चा हेम नारायण झा की हत्या में चल रही जांच को प्रभावित करने के उद्येश्य
से जारी किया गया है. कुछ लोग इसके माध्यम से अपना प्रभाव जमाना चाहते हैं. वैसे
वहां स्थानीय पुलिस अधिकारियों को इस मामले में सचेत कर दिया गया है.
(राजीव रंजन की रिपोर्ट)
मधेपुरा में नक्सल की आहट ?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 02, 2013
Rating:

No comments: