संवाददाता/01/01/2013
स्पीडी ट्राइल के द्वारा अपराधियों का फैसला कराने
की मांग करने वालों आज उस समय बड़ी राहत मिली होगी जब पब्लिक की पिटाई से घायल एक
अपराधी सनतन यादव के पीएमसीएच में दम तोड़ने की खबर उनतक पहुंची होगी. कल दिनदहाड़े
जिला मुख्यालय में एक स्वर्ण व्यवसायी को लूटने आये चार लुटेरों में से तीन की
लोगों ने जमकर धुनाई की थी. घायल अवस्था में दो लुटेरों को इलाज के लिए पटना भेजा
गया था जिसमें एक कुख्यात सनतन यादव की मौत आज तड़के इलाज के दौरान पटना में हो गई
है.
बताते हैं कि सनतन यादव और उसके पिता देव
नारायण यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. मधेपुरा के एएसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने
बताया कि घटना स्थल से एक भागे हुए अपराधी के नाम का खुलासा अभी दो घायल अपराधी नहीं
कर पाए हैं. जबकि पुलिस ने घटना स्थल से कल दो थ्रीनट और एक मैगजीन जिसमें 315 बोर
की नौ गोलियाँ थी बरामद किया है. आज फिर एक मैगजीन फिर मिली है जिसमें एक गोली
मौजूद है.
पब्लिक की पिटाई से घायल एक लुटेरे ने पटना में दम तोड़ा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 01, 2013
Rating:

No comments: