जिला मुख्यालय के बड़ी दुर्गा स्थान में 55 साल से
प्रत्येक वर्ष होने वाला नवाह अष्टयाम आज श्रद्धापूर्वक संपन्न हो गया. पिछले साल
के 23 दिसंबर से आज 01 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की बड़ी
भीड़ रही. बिहार के विभिन्न जिलों से आने वाले कीर्तन दलों में इस अष्टयाम में बढ़चढ़
कर हिस्सा लिया. जिले के इस प्रसिद्ध नवाह अष्टयाम में ‘हरे राम हरे कृष्ण’ की धुन पर थिरकते नृतक को देखने
इस बार भी श्रद्धालु काफी मात्रा में उमड़े थे, वहीं आज भी नृतकों ने साँपों के साथ
नृत्य किया.
कीर्तन दलों के भंडारा के लिए जहाँ शहर के
श्रद्धालुओं के द्वारा ही खर्च वहन किये जाते हैं वहीं माना जाता है कि इस अष्टयाम
का उद्येश्य लोगों की शान्ति और समृद्धि है.
भक्ति से सराबोर नवाह अष्टयाम हुआ संपन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 01, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 01, 2013
Rating:


No comments: