संवाददाता/03/12/2012
मधेपुरा के बी.एन. मंडल स्टेडियम के मैदान में बड़े
जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर बरसे. उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार पर यहाँ तक
आरोप लगाया कि जिस तरह द्रौपदी का चीरहरण किया गया था उसी तरह नीतीश ने बिहार की
बेटियों का चीरहरण किया है. नीतीश
की सभा में लड़कियों के काले दुपट्टे तक उतरवा
लिए गए थे. इनकी गलती माफ करने से भी माफ होने के लायक नहीं है. उन्होंने सरकार पर
आरोप लगाते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. सरकार
में अपराधियों की भरमार है जबकि मुझे नाहक ही बदनाम किया गया था.

आरोपों
की झड़ी लगाते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश सरकार का पतन शुरू हो गया है और
सभी जाति के लोग उनपर आक्रोशित हैं. इस बार सत्ता परिवर्तन निश्चित है.
लालू
प्रसाद के पूरे भाषण के दौरान श्रोताओं की तालियाँ बजती रही. आज मधेपुरा के अन्य
दलों से सम्बंधित कई नेता राजद में शामिल भी हुए.(आज की सभा से सम्बंधित और भी
ख़बरें जल्द ही)
द्रौपदी की तरह बिहार की बेटियों का चीरहरण किया नीतीश ने: लालू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 03, 2012
Rating:

lalu ki baton mein koi dam nahi hai...ab jamana gapbaji ka nahi balki kam karne ka hai..lalu ko chahiye ki Nitish ko vikas aur shashan ke mudde pe gherein..aur apni taraf se solution bhi dein
ReplyDeletenitish sarkar ke lagata hai din pure ho chuke hai.koyunki yah apni kamjori chupane ke liya roj naye naye sapne dikhati hai aur tuglaki farman jari karti hai.janta samaj rahi hai aur waqt aane par samuchit jabab bhi degi
ReplyDeleteNiish best nahi hain lekin unke virodhi unke samne kahi nahi tikte hain...log aage badhna chahte hain piche nahi jana chahte
ReplyDelete