![]() |
एडीएम राकेश कुमार |
संवाददाता/18/12/2012
आगामी 20 दिसंबर को जिले के कई प्रखंडों में विभिन्न
कारणों से रिक्त हुए पंचायत के प्रतिनधि पद के लिए होने वाले पंचायत उपचुनाव को
लेकर जिले के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. इस क्रम में कल जिला मुख्यालय स्थित
समाहरणालय सभागार तथा स्थानीय वेद व्यास महाविद्यालय में एक दिवसीय चुनाव प्रशिक्षण
का आयोजन किया गया. अपर समाहर्ता राकेश कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कल चुनाव
बूथ पर तैनात किये जाने वाले पीठासीन पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारियों को समुचित प्रशिक्षण
दिया गया. प्रशिक्षण में एवीएम मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी चूंकि इस
चुनाव में भी एवीएम मशीन के द्वारा वोट करवाया जाना है. उन्होंने यह भी बताया कि आज विभिन्न प्रखंडों में इस चुनाव से सम्बंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होना है.
पंचायत उपचुनाव की तैयारी में जुटे अधिकारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 18, 2012
Rating:

No comments: