मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड स्थित निशिहरपुर गाँव के लोग इन दिनों खासे भयभीत हैं.किसी अनहोनी की आशंका से डरे ये लोग अब बहुत कुछ करने को तैयार हैं.कारण ईश्वर की आस्था से जुड़ा हुआ है.निशिहरपुर के सैंकड़ों साल पुराने शिव मंदिर का शिवलिंग पिछले बुधवार से जमीन के नीचे समाता जा रहा है.मंदिर के पुजारी भुवनेश्वरी राजभर बताते हैं कि पिछले बुधवार से इस शिवमंदिर का शिवलिंग चार इंच नीचे धंस चुका है.सैंकड़ों साल
पुराने इस मंदिर में इस घटना का होना लोग बड़ी अनहोनी की आशंका से जोड़कर देख रहे हैं.ग्रामीण कहते हैं कि यहाँ अपना अनादर होने के चलते बाबा भोले ने पाताल की ओर रूख कर लिया है.ग्रामीणों का मानना है कि मंदिर परिसर में हाल के दिनों में असामाजिक तत्वों द्वारा गलत काम किये जा रहे हैं.गाँव के ही कुछ युवकों ने मंदिर परिसर में शराबखोरी और अन्य गलत कार्य कर रहे हैं,जिससे बाबा भोले नाराज हो गए हैं और पाताल की ओर चल दिए हैं.

शिवलिंग के जमीन के अंदर समाने की घटना सुनकर यहाँ देखने वालों की भीड़ लग रही है वहीँ अब स्थानीय श्रद्धालु बाबा भोले की जोर-शोर से पूजा अर्चना कर रहे हैं ताकि बाबा की नाराजगी दूर हो जाए.श्रद्धालु कह रहे हैं कि वे बाबा से विनती कर रहे हैं कि उनकी गलती को माफ कर दें तथा हमारे बीच ही रहें.उनका कहना है कि यदि बाबा नहीं मानते हैं तो गाँव को किसी बड़ी अनहोनी से कोई नहीं बचा सकता है.
सावन में जहाँ भगवान शंकर पर्वत से उतर कर भक्तों के लिए जमीन पर आते हैं, वहीं निशिहरपुर में भगवान का जमीन के अंदर जाने को श्रद्धालु बहुत बड़े अनहोनी का संकेत मान रहे हैं.
नाराज हो बाबा भोले चले पाताल !
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 07, 2012
Rating:

No comments: