आज सावन की पहली सोमवारी को सिंघेश्वर मंदिर में बाबा भोले को जल चढ़ाने को उमरी भारी भीड़.आज तड़के से ही श्रद्धालुओं से पटा सिंघेश्वर स्थान.जैसे-जैसे दिन बढ़ रहा है श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है.एक अनुमान है कि आज दिन भर में साठ हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक कर लेंगे.सावन की पहली सोमवारी को भगवान शंकर की पूजा होती है महत्वपूर्ण.हिंदुओं में ऐसी मान्यता है कि सावन की पहली सोमवारी को
भगवान शिव के जलाभिषेक के बाद भक्त जो भी मन्नत मांगते हैं उसे भगवान पूरी करते हैं.बराह पुराण के मुताबिक़ राजा दशरथ भी पुत्र प्राप्ति की मनोकामना लेकर सिंघेश्वर ही आये थे तब जाकर उनकी मनोकामना पूर्ण हुई थी.कहते हैं कि राजा दशरथ को पुत्र की प्राप्ति नहीं हो रही थी और उनकी उम्र भी बढ़ती जा रही थी.तब वे सावन में ही पुत्र प्राप्ति की मनोकामना लेकर यहाँ आये थे और भगवान शंकर की कृपा से उन्हें चार पुत्र प्राप्त हुए
थे.


सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर सिंघेश्वर में नेपाल समेत देश के कोने-कोने से भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है.इस अवसर पर मंदिर परिसर में सुरक्षा के खास इंतजाम भी किये गए हैं.कतारबद्ध होकर भक्त जलाभिषेक कर रहे हैं.समाचार लिखने तक मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ है.
यदि आपकी भी कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही हो, तो आप भी सावन की सोमवारी को बाबा भोले के दरबार में जलाभिषेक के लिए जरूर आयें.
सावन की पहली सोमवारी को सिंघेश्वर में उमड़ी भारी भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 09, 2012
Rating:

No comments: