रूद्र ना० यादव/09 जुलाई 2012
जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के लिए अब बाबा भोले का सहारा लिया जा रहा हैं.कहते हैं सावन में बाबा भोले के दरबार में जो भी मन्नतें मांगीं जाती हैं वो पूरी हो जाती हैं.और बस इसी उम्मीद में पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से शीघ्र रिहाई के लिए मधेपुरा के एक वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने अपने समर्थकों के साथ दंड प्रणाम दिया और बाबा भोले शंकर के सामने माता टेका.सिंघेश्वर मंदिर के शिवगंगा से शुरू होकर यह दंड प्रणाम भगवान शिव के गर्भगृह तक चला.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बाबा भोले जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन को जेल से निकलने में कितना मदद करते हैं?
पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के लिए दंड प्रणाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 09, 2012
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 09, 2012
Rating:

No comments: