जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में हुई जदयू के महादलित प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक रमेश ऋषिदेव ने कहा कि नीतीश सरकार महादलितों की समस्या का निराकरण करने को तत्पर है.महादलितों के उत्थान के लिए यह जरूरी है कि वे अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें.मालूम हो कि विधायक रमेश ऋषिदेव अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण समिति के सभापति हैं.विधायक ने कहा कि महादलितों की समस्याओं को
लेकर सरकार को सुझाव भी दिए जायेंगे.बैठक में भाग लेने आये विकास मित्रों ने जब कहा कि प्रखंड कार्यालय द्वारा उन्हें पहचानने से भी इनकार किया जाता है तो सभापति रमेश ऋषिदेव ने इसे गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी से बात करने तथा बीस सूत्री बैठक में भी इस मुद्दे को उठाने की बात कही.महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने कहा कि हमारे सहयोग से ही सरकार का प्रयास संभव होगा.

बैठक में सुबोध ऋषिदेव, पन्नालाल ऋषिदेव, देव नारायण भारती, मल्लिक कामती, सौकत अली आदि भी उपस्थित थे.
जदयू महादलित प्रकोष्ठ की बैठक में महादलितों के उत्थान पर बल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 03, 2012
Rating:

No comments: