पांच दिनों से अँधेरे में डूबा है वार्ड नं.17

राकेश सिंह/03 जुलाई 2012
जिला मुख्यालय का वार्ड नं.17 यानी लक्ष्मीपुर मोहल्ला पांच दिनों से अँधेरे में डूबा है.वजह है इस मोहल्ले में आपूर्ति करनेवाले ट्रांसफार्मर का जल जाना.हालत ये है कि रातों में जहाँ लोग रोशनी के लिए तरस जाते हैं वहीं यहाँ के लोगों की रात रतजगा करते हुए कट रही है.जिले की भीषण गर्मी में बिजली के बिना दिन और रात दोनों परेशानी पैदा कर रही है.लोग मधेपुरा के बिजली विभाग को जम कर कोस रहे हैं.
   मधेपुरा में एक न एक ट्रांसफार्मर लगभग खराब ही रहता है.पर कई जगह बिजली विभाग वैकल्पिक व्यवस्था कर भी देती है.जब तक खराब ट्रांसफार्मर को ठीक न कराया जाय तब तक किसी दूसरे चालू ट्रांसफार्मर से विद्युत की आपूर्ति कर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाई जाती है.पर वार्ड नं.17 के मामले में बिजली विभाग की करतूत शर्मनाक रही.मोहल्ले के लोग भले की श्रेणी में गिने जाते हैं तो इनकी कौन सुने.कई बार ऐसे ही मामलों पर बिजली विभाग के कार्यालय को उपभोक्ताओं का कोपभाजन भी बनना पड़ा है.
   पूरे मामले पर जब मधेपुरा टाइम्स ने विद्युत कार्यपालक अभियंता सुदामा राय की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर कटिहार और भागलपुर में बनाया जाता है,परन्तु अभी वहां उपलब्ध नहीं रहने के कारण हम तत्काल इसे पूर्णियां से मंगवा रहे हैं, जो कल से परसों तक लगा दिया जायेगा.
पांच दिनों से अँधेरे में डूबा है वार्ड नं.17 पांच दिनों से अँधेरे में डूबा है वार्ड नं.17 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 03, 2012 Rating: 5

1 comment:

  1. jab jila mukhyalay mein bijli nahi hai toh phir gaono ka hal kya hog.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.