ज्वेलर्स लूट के बाद जागी पुलिस: 58 मोटरसाइकिल जब्त

रूद्र ना० यादव/04 जुलाई 2012
गत 30 जून को शहर के गहना ज्वेलर्स में दिन दहाड़े हुई लूट के बाद देर से ही सही पर मधेपुरा पुलिस की नींद खुल रही लगती है.मालूम हो कि पुरानी बाजार के गहना ज्वेलर्स को लूटने के बाद दोनों अपराधी बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर भाग निकले थे.
   आज पुलिस ने जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान के तहत विभिन्न थानान्तर्गत 58 मोटरसाइकिल जब्त की.इन मोटरसायकिलों पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं थे.डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि अब अलग-अलग बिंदुओं पर मोटरसायकिलों की जांच लगातार की जायेगी.गाड़ी के रजिस्ट्रेशन पेपर, ड्राइविंग लायसेंस, इन्स्योरेन्स पेपर आदि की भी जांच की जायेगी और कमी पाने वाले वाहनों को जब्त किया जायेगा.
   ये बात तय है कि पुलिस इसी तरह यदि पहले भी सतर्कता बरती होती और गाड़ियों की जांच निरंतर होती रहती तो निश्चित ही जिले के अपराध में उल्लेखनीय कमी आई रहती.पर जो भी हो, देर से ही सही,वाहन चेकिंग के इस सघन अभियान की प्रसंशा तो की ही जानी चाहिए.
ज्वेलर्स लूट के बाद जागी पुलिस: 58 मोटरसाइकिल जब्त ज्वेलर्स लूट के बाद जागी पुलिस: 58 मोटरसाइकिल जब्त Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 04, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.